मुंबई, 13 फरवरी, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है। अगर सब ठीक हो गया है तो पाकिस्तान के साथ रास्ते खोलो। ताकि वे यहां आकर देख सकें कि हम कैसे रहते हैं और हमारे पास यहां क्या है। उन्होंने कहा कि इनको पता है कि 370 हटाकर कोई मसला हल नहीं किया है। क्योंकि आज भी कश्मीर में अगर पत्ता हिलता है तो अमित शाह दिल्ली में मीटिंग बुलाते हैं। उनके मन में डर है कि जो जम्मू कश्मीर में जो किया वह एक लावा बना है जो कभी भी फट सकता है। उन्होंने कहा, भाजपा जम्मू कश्मीर की समस्या को जिंदा रखकर पूरे मुल्क में वोट लेना चाहती है। पाकिस्तान में सेना कश्मीर की समस्या को जिंदा रखना चाहती है। शायद भाजपा को भी समझ आ गया है कि कहीं ब्लास्ट हो, कोई शहीद हो ताकि वे देश में हिंदू-मुस्लिम कर सकें।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या का समाधान तब तक नहीं हो सकता जब तक की एक ही मेज पर नहीं आते। PDP चीफ ने कहा कि दो दिन पहले अखनूर में ब्लास्ट हुआ, एक सैनिक शहीद हुआ जिसकी शादी होनी थी। दूसरे सैनिक की शादी आरएसपुरा में होना थी। 10 दिन पहले कठुआ में एक 25 साल के नौजवान को तंग किया गया। वहां आतंक मचा हुआ है। शख्स ने वहां थानेदार से तंग आकर जान दे दी। महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि उपराज्यपाल साहब और गृहमंत्री सुरक्षा समीक्षा बैठक लेते हैं। अगर समस्या नहीं होती तो यह बैठकें नहीं होती। आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आप लोगों को सुरक्षा से फुरसत नहीं मिलती। लद्दाख वाले यूनियन टेरिटरी मांग रहे थे। वहां बड़े-बड़े होटल वाले दूसरे-तीसरे के नाम पर होटल खरीदकर बना रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर का समाधान जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को एक करके निकलना होगा। उन्होंने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद कश्मीर, जम्मू और लद्दाख को एक साथ लेकर चलते थे। महबूबा ने सोपोर में वसीम मीर और बिलावर में माखन दीन की मौत का मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने 10 फरवरी को कहा था कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस NC सरकार ने लोगों की सुरक्षा करने का वादा किया था, वह अब एक मूक दर्शक बनी हुई है। आपको बता दे, 10 फरवरी को इल्तिजा के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (PSO) को सस्पेंड कर दिया गया था। उमर सरकार ने इल्तजा के श्रीनगर में नजरबंद होने के बावजूद कठुआ पहुंचने पर ये कार्रवाई की थी। इल्तिजा ने कहा था कि उमर सरकार ने उनके 2 PSO को बिना गलती के आधे घंटे में सस्पेंड कर दिया। लेकिन कठुआ में माखन दीन को प्रताड़ित करने वाले SHO पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने 8 फरवरी को आरोप लगाया था कि उमर सरकार ने महबूबा और उन्हें घर में नजरबंद किया है। इस बीच 9 फरवरी को इल्तजा पुलिस कस्टडी में कथित टॉर्चर के चलते सुसाइड करने वाले माखन दीन के परिवार से मुलाकात करने कठुआ के बिलावर पहुंची थीं।