कानपुर में ‘नाककटवा’ की दहशत… आधा दर्जन लोगों की कट चुकी है नाक, पीड़ितों ने बताई पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गाँव में इन दिनों एक अजीब और सिहरन पैदा करने वाला आतंक फैला हुआ है. यह आतंक किसी जंगली जानवर या चोर गिरोह का नहीं, बल्कि गाँव के ही एक आदमी का है, जिसे स्थानीय लोग 'नाककटवा' कहकर पुकारते हैं. आरोप है कि यह शख्स, जिसका नाम अलवर है, विवाद या मामूली कहासुनी होने पर सामने वाले की नाक या उंगली को दांतों से काटकर अलग करने पर उतारू हो जाता है. गाँव वाले दावा करते हैं कि पिछले दो सालों में आधा दर्जन से ज़्यादा लोग उसकी इस हिंसक हरकत का शिकार हो चुके हैं.
दो सालों में 6 से अधिक पीड़ितों का दावा
हाल ही में, पीड़ित दिवारी लाल और उनके भाई अवधेश शिकायत लेकर कानपुर के डीएम दफ्तर पहुँचे. चेहरे पर पट्टी लगाए, दिवारी लाल ने अपनी आपबीती सुनाई. दिवारी लाल ने अधिकारियों को बताया, "साहब, वो (अलवर) नशे में धुत होकर लड़ाई-झगड़ा करता है और सीधा नाक पर हमला करता है. मेरी भी नाक काट ली, भाई की भी. उसने कुल्हाड़ी से भी हमला किया. दो साल में वो पा Read more...