ससुर जी घर लाए दो बहुएं, तीसरे ही दिन हो गईं गायब, फिर एक साल बाद… खुला चौंकाने वाला राज
राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय 'लुटेरी दुल्हन' गिरोह की मुख्य आरोपी काजल को आखिरकार हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। काजल पर अपने परिवार के साथ मिलकर कई कुंवारे और धनी युवकों को फर्जी शादी के झांसे में फंसाने और उन्हें लाखों का चूना लगाकर भाग जाने का आरोप है। काजल की गिरफ्तारी सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाने में दर्ज एक शिकायत के एक साल बाद हुई है। यह शिकायत राजस्थान निवासी ताराचंद जाट के दो बेटों ने दर्ज करवाई थी, जिन्होंने सामाजिक बदनामी के डर को दरकिनार करते हुए न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पूरा परिवार पहले ही गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, काजल इस पूरे ठगी गिरोह की सक्रिय सदस्य थी, जिसके पिता भगत सिंह, मां सरोज, बहन तमन्ना और भाई सूरज को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। लेकिन काजल पिछले एक साल से पुलिस को चकमा दे रही थी और लगातार अपनी लोकेशन बदल रही थी।
तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग की Read more...