कर्नाटक: उडुपी के श्री कृष्ण मठ पहुंचे पीएम मोदी, 1 लाख लोगों के साथ किया गीता का पाठ, बोले- विश्व ने भारत की दिव्यता दे...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के उडुपी स्थित ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ का दौरा किया और यहाँ कई महत्वपूर्ण आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लिया। उन्होंने कृष्ण मंदिर के सामने बने सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन किया और साथ ही पवित्र कनकना किंडी के लिए कनक कवच (सोने का आवरण) समर्पित किया
कनक कवच और कनकना किंडी का महत्व
कनकना किंडी को एक पवित्र खिड़की माना जाता है, जिसके माध्यम से महान संत कनकदास को भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन हुए थे। इस सोने के आवरण का समर्पण धार्मिक परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक है। उडुपी में श्री कृष्ण मठ की स्थापना लगभग 800 साल पहले द्वैत वेदांत दर्शन के संस्थापक श्री माधवाचार्य ने की थी।
इस अवसर पर, उडुपी में जगद्गुरु श्री श्री सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने विश्व गीता पर्याय लक्ष्य कंठ गीता परायण (Laksha Kantha Gita Parayana) कार्यक्रम में पीएम मोदी का अभिनंदन किया। उन्होंने संस्कृत में प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि, Read more...