Dega Nischal: कौन हैं निश्चल डेगा, जिन्होंने अकेले ठोक दिए 182 रन, मारे 26 छक्के-चौके
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy) में आए दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, लेकिन रांची के जेएससीए ओवल मैदान पर जो हुआ, उसने पूरे घरेलू क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। नागालैंड की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज डेगा निश्चल (Dega Nischal) ने मिजोरम के खिलाफ एक ऐसी 'विस्फोटक' पारी खेली, जिसने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
निश्चल की इस पारी ने न केवल नागालैंड को जीत की दहलीज पर खड़ा किया, बल्कि कई व्यक्तिगत कीर्तिमान भी स्थापित किए। यहाँ उनकी इस ऐतिहासिक पारी का पूरा विवरण दिया गया है:
130 गेंदों पर 182 रनों का 'तूफान'
मिजोरम के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे डेगा निश्चल शुरू से ही आक्रामक मूड में नजर आए। उन्होंने मिजोरम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए।