अडाणी का 14,500 करोड़ का प्लान जेपी एसोसिएट्स के लिए मंजूर, NCLT की मुहर बाकी
मुंबई, 20 नवम्बर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। जेपी एसोसिएट्स को खरीदने के लिए अडाणी एंटरप्राइजेज का 14,500 करोड़ रुपए का रिज़ोल्यूशन प्लान कर्जदाता कमेटी ने मंजूर कर दिया है। अनुमोदन के बाद 19 नवंबर को अडाणी समूह को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) भी जारी कर दिया गया। अब अंतिम फैसला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के हाथ में है। जेपी एसोसिएट्स पर बैंकों का कुल बकाया लगभग 55,000 करोड़ रुपए है। लगातार डिफॉल्ट के कारण कंपनी जून 2024 से इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया में है। इस संपत्ति को खरीदने की दौड़ में अडाणी के साथ वेदांता, डालमिया ग्रुप, जिंदल पावर और PNC इंफ्राटेक भी शामिल थे। स्विस चैलेंज पद्धति के तहत सितंबर में नीलामी हुई, जहां अडाणी का प्रस्ताव अधिक अपफ्रंट कैश भुगतान के कारण आगे निकल गया। अडाणी समूह करीब 6,000 करोड़ रुपए तुरंत अदा करेगा।
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार, इस अधिग्रहण से अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरो Read more...