मुंबई, 13 नवम्बर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार, 13 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और निवेशक सतर्क नजर आए। सेंसेक्स मामूली 10 अंक फिसलकर 84,450 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 4 अंक की गिरावट के साथ 25,880 के स्तर पर टिक गया।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (TMCV), जोमैटो और इंफोसिस के शेयरों में दबाव देखने को मिला। वहीं, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3 % तक की तेजी दर्ज हुई। निफ्टी के 50 में से 28 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेक्टरवार देखें तो मेटल और रियल्टी सेक्टर में 1 % से ज्यादा की तेजी है, जबकि FMCG और IT सेक्टर में कमजोरी बनी हुई है।
वैश्विक बाजारों से भी मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.059 % चढ़कर 51,093 पर, कोरिया का कोस्पी 0.11 % बढ़कर 4,154 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.44 % की तेजी के साथ 4,017 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.66 % गिरकर 26,745 पर पहुंच गया है। अमेरिकी बाजार में 12 नवंबर को डाउ जोन्स 0.68 % चढ़कर 48,255 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक 0.26 % गिरा और एसएंडपी 500 0.063 % बढ़ा।
निवेश के मोर्चे पर 12 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,750.03 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹5,127.12 करोड़ की नेट खरीदारी की। नवंबर के अब तक के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशक ₹8,300.76 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं, वहीं घरेलू निवेशकों ने ₹29,798.79 करोड़ की नेट खरीदारी की है। यह रुझान दर्शाता है कि भारतीय बाजार में अब घरेलू पूंजी का दबदबा बढ़ रहा है।
बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी जब सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 84,467 पर और निफ्टी 181 अंक की तेजी के साथ 25,876 पर बंद हुआ था। उस दिन आईटी, ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी। हालांकि, आज निवेशकों की नज़र ग्लोबल सेंटिमेंट पर टिकी हुई है और बाजार में सावधानी का माहौल बना है।