बागी फ्रैंचाइज़ी के तीन पार्ट अभी तक ऑडियंस को बेहद पसंद आये थे और अब इस सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी का चौथा पार्ट आने वाला है। थोड़े दिनपहले फिल्म से टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ था और आज फिल्म के विलन का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ किया गया है। पार्ट 4 में विलन केरूप में संजय दत्त नजर आने वाले हैं और आज उनका खूंखार लुक देखकर , फिल्म को लेकर ऑडियंस का उत्साह और बढ़ गया है।
संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, " हर आशिक़ एक विलन होता है। बागी 4 "
पोस्टर में आप संजय दत्त का काफी भयानक रूप देख सकते हैं। उनको देखकर लग रहा है फिल्म में वह काफी खूंखार विलन का रोल प्ले करने वालेहैं। इस से पहले भी दत्त ने शमशेरा और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाया है और ऑडियंस को वह नेगेटिव रोल में बेहद पसंद आते हैं।
बाग़ी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2016 में हुई, जिसका निर्देशन शब्बीर खान ने किया था।फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आयी थी।इसके बाद बाग़ी 2 साल 2018 में आयी जिसको अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पाटनी नजर आयी थी। बाग़ी 3 साल 2020 में आयी जिसको अहमद खान ने ही डायरेक्ट किया और फिल्म में एक बार फिर से टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आयी।
अब 5 साल के बाद बाग़ी 4 ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए आ रही है। इस फिल्म को ए हर्षा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को साजिदनाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह 5 सितम्बर 2025 को रिलीज़ होगी।