राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह भी दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उनके सीएम बनने से दो महीने पहले की है। दावा किया जाता है कि भजनलाल शर्मा सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं. लेकिन जब इंडिया टीवी ने पड़ताल की तो पता चला कि ये फोटो भजनलाल शर्मा की है लेकिन काफी पुरानी है। इसके अलावा उनके साथ किया जा रहा दावा भी झूठा है.
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, महेश चंद कुमावत नाम के यूजर ने यह तस्वीर 14 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट की थी. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "समय का कोई पता नहीं चलता - दो महीने पहले सरकारी बस में सवार भजनलाल शर्मा जी की फोटो, ऐसे लोगों को सिर्फ संघ और बीजेपी ही बना सकती है, धन्यवाद मोदीजी।"फोटो के साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा की यह फोटो उनके राजस्थान के सीएम बनने से दो महीने पहले की है और वह सरकारी बस में सवार हैं.
इस पोस्ट में हमें भजनलाल शर्मा की एक फोटो भी मिली जो इस समय दूसरे दावे के साथ वायरल हो रही है। पोस्ट में हैशटैग 'नहीं सहेगा राजस्थान' का भी इस्तेमाल किया गया। हमें इससे जुड़ी कुछ खबरें मिलीं। इसी दौरान हमें एनबीटी की खबर मिली जो 1 अगस्त 2023 को प्रकाशित हुई थी। खबर का शीर्षक है- ''पानी की बौछारें छोड़ी गईं, वरिष्ठ नेता गिरफ्तार, जानिए राजस्थान बीजेपी महाघेराव के दौरान क्या हुआ'' खबर का शीर्षक है,
pic.twitter.com/nxDzHJqqpb
— Aishwarya Pradhan ✍️ 🇮🇳 (@aishwaryam99) December 13, 2023
''भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार 1 अगस्त को राज्य सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया.'' राजधानी जयपुर।"इसके बाद हमने भजनलाल शर्मा का फेसबुक पेज सर्च किया। इसी बीच 1 अगस्त 2023 को भजनलाल शर्मा के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस तस्वीर को शेयर करने वाला एक पोस्ट मिला. यानी यह साफ हो गया है कि वायरल फोटो अगस्त में तत्कालीन गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की है.