रोहित गोदारा ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोदारा ने एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कई गंभीर आरोप लगाए. अब इस पोस्ट को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
ये वायरल पोस्ट फर्जी है
पोस्ट में गोदारा ने कहा कि बंटवारे को लेकर हमारा गोगामेड़ी से झगड़ा हो गया था. हमने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव को भी शामिल किया. वैभव गहलोत हमसे फिरौती की रकम में हिस्सा लेता था. हमारे पास उसकी कॉल रिकॉर्डिंग है. गोदारा के नाम से वायरल हो रही फर्जी पोस्ट में कई बिजनेसमैन के नाम भी लिखे गए. जयपुर पुलिस ने जब वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि इसमें लिखे गए सभी तथ्य गलत हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध कैलाश चंद बिश्नोई ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जयपुर पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी. पोस्ट में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के बारे में भी कई अनुचित बातें लिखी गईं.
कौन हैं रोहित गोदारा?
रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर के कपूरीसर गांव के रहने वाले हैं। महज 19 साल की उम्र में उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। वह करीब 18 बार जेल जा चुके हैं. रोहित के खिलाफ अलग-अलग घटनाओं में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि रोहित गोदारा शुरू से ही लॉरेंस बिश्नोई के पीछे पड़ा था. कई साल पहले जब रोहित गोदरा की मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई से जेल में हुई थी तो उसे हरियाणा में एक शख्स की हत्या की सुपारी दी गई थी. इस कार्य को पूरा करने के बाद लॉरेंस के लिए यह खास हो गया। बताया जाता है कि गोदारा विदेश से लॉरेंस गैंग के लिए काम करता है। उसने सिद्दू मूजवाला हत्याकांड में भी मदद की थी. गोगामेड़ी हत्याकांड से पहले उसने पिछले साल राजस्थान के सीकर में राजू ठेहट की हत्या करवाई थी.
"सुखदेव सिंह गोगामेड़ी"
Viral post from Rohit godara pic.twitter.com/ofLPIj2U5y
— Yuvi (@Yuvrajsingh2222) December 6, 2023