ओबीसी वर्ग पर विवादित बयान के बाद बाबा रामदेव ने सफाई दी है. वीडियो वायरल होने के बाद जब आलोचना शुरू हुई तो बाबा ने कहा कि उन्होंने ओवेसी को ओबीसी नहीं कहा. बाबा का यह बयान तब सामने आया है जब शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पतंजलि का बहिष्कार ट्रेंड करने लगा। इसके बाद जब बाबा रामदेव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ओबीसी नहीं बल्कि ओवेसी कहा है.
बाबा के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका इरादा ओबीसी वर्ग का अपमान करना नहीं था. वीडियो देखकर कोई भी यही सोचेगा कि बाबा रामदेव ओबीसी वर्ग को लेकर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं. हम आपके सामने पेश करते हैं बाबा रामदेव के विवादित अधूरे वीडियो का पूरा वीडियो। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बाबा ने असल में क्या कहा था. हम आपको ये भी बताएंगे कि बाबा ने अपनी सफाई में क्या कहा है.
अधूरे वीडियो में क्या बोले रामदेव?
अधूरे वीडियो में बाबा रामदेव कह रहे हैं कि मेरा मूल गोत्र ब्रह्मा गोत्र है और मैं अग्निहोत्री हूं। मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं. बताइये बाबाजी, आप ओबीसी हैं। ओबीसी लोगों को भी ऐसा ही करना चाहिए. मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं, मैं वेदी ब्राह्मण हूं, मैं द्विवेदी ब्राह्मण हूं, मैं त्रिवेदी ब्राह्मण हूं और मैं चतुर्वेदी ब्राह्मण हूं। मैंने चारों वेद पढ़े।
पूरे वीडियो में क्या कह रहे हैं रामदेव?
पूरे वीडियो में वह कह रहे हैं कि मेरा मूल गोत्र ब्रह्मा गोत्र है और मैं अग्निहोत्री हूं। मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं. बताइये बाबा जी आप ओबीसी हैं, ओबीसी लोगों से ऐसे ही काम कराया जाना चाहिए। मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं, मैं वेदी ब्राह्मण हूं, मैं द्विवेदी ब्राह्मण हूं, मैं त्रिवेदी ब्राह्मण हूं और मैं चतुर्वेदी ब्राह्मण हूं, मैंने चार वेद पढ़े हैं। और मैं ब्राह्मण हूं क्योंकि मैं अज्ञान को दूर करता हूं।
बाबा रामदेव आगे कह रहे हैं कि मैं क्षत्रिय हूं, सबका डर दूर करता हूं. मैं वैश्य हूं, सबकी आवश्यकताएं दूर करता हूं। मैं शूद्र हूं, मैं तुम्हारे शरीर, मन, प्राण, आहार, विचार, व्यवहार, स्वभाव और आचरण की अशुद्धता को दूर करता हूं और अशिक्षा को दूर करके शिक्षा की स्थापना करता हूं। इसीलिए मैं महाशूत्र हूं. और मैं महाब्राह्मण भी हूं. यहाँ हरिद्वार में हड्डियाँ निकालने वालों को महाब्राह्मण कहा जाता है। हम भी राख डुबाते थे.
बाबा रामदेव ने सफाई में क्या कहा?
जब बाबा रामदेव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने कोई बयान नहीं दिया है. औवेसी के बारे में क्या? औवेसी के पूर्वजों की सोच हमेशा देश विरोधी रही है. हमने ओबीसी के बारे में कभी कोई नकारात्मक बात नहीं कही.
VIDEO | "I said 'Owaisi' and not 'OBC'," says Ramdev in response to a media query whether he had made any remarks on 'OBC'. pic.twitter.com/oTyDOLTXQI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2024