इस वक्त पूरे देश और दुनिया की नजर राम की नगरी अयोध्या पर है. 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में राम मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है और भव्य राम मंदिर की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मंदिर का ड्रोन से नजारा देखने को मिल रहा है और साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये अयोध्या का राम मंदिर है. लेकिन जब इंडिया टीवी ने इसकी हकीकत जांची तो सामने आया कि ये असल में वृन्दावन का प्रेम मंदिर है।
Shri Ram Janmabhoomi Mandir first floor - Construction Progress.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्रथम तल - निर्माण की वर्तमान स्थिति pic.twitter.com/iYqveMeUcZ
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) December 15, 2023
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "हिंदू मंदिर वाकई खूबसूरत हैं.." कैप्शन में हैशटैग #RamMandirInauguration, #RamMandir और #AyodhaRamTemple भी शामिल हैं। ऐसे में यह दावा करने की कोशिश की जा रही है कि यही अयोध्या का राम मंदिर है.इस वीडियो में एक बेहद भव्य मंदिर नजर आ रहा है, जिसे ड्रोन से शूट किया गया है.
15 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हैं और पूरे मंदिर को रोशनी से खूबसूरती से सजाया गया है. इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
जब हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें मंदिर के प्रवेश द्वार पर प्रेम मंदिर लिखा हुआ मिला. वीडियो में कैमरे को घुमाते हुए देखा जा सकता है कि हर दिशा में बने दरवाजों पर प्रेम मंदिर लिखा हुआ है. बिना किसी उन्नत उपकरण का उपयोग किए यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं बल्कि वृन्दावन के प्रेम मंदिर का है।
प्रेम मंदिर, वृंदावन🌸 pic.twitter.com/WYt6SQ7eJd
— Jaya_Upadhyaya (@Jayalko1) December 25, 2023
वायरल वीडियो प्रेम मंदिर का है इसकी पुष्टि के लिए हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इसी दौरान हमें यह वीडियो LALIT PAHADI VLOGS नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वही 15 सेकंड का वीडियो निकला जिसकी हम जांच कर रहे थे। वीडियो में वही बैकग्राउंड म्यूजिक इस्तेमाल किया गया था.इसके बाद हमने प्रेम मंदिर की आधिकारिक जानकारी जुटाने के लिए मथुरा जिले की आधिकारिक वेबसाइट खोली। यहां मौजूद प्रेम मंदिर की तस्वीरें देखने के बाद हमने इस बात की पुष्टि की है कि वायरल वीडियो में दिख रहा मंदिर अयोध्या का राम मंदिर नहीं बल्कि वृन्दावन का प्रेम मंदिर है।