मुंबई, 23 फरवरी, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। हमास ने सीजफायर डील के तहत आज इजराइल के 6 बंधकों को रिहा कर दिया। इनमें एक बंधक ओमर शेम तोव ने रिहाई के वक्त हमास के दो लड़ाकों का माथा चूमा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ये बंधक रेड क्रॉस की मदद से इजराइल पहुंच गए हैं। हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया उनके नाम एलिया कोहेन, ओमर शेम तोव, ताल शोहम, ओमर वेनकर्ट, हिशाम अल-सईद और एवेरा मेंगिस्टो हैं। इजराइल इनके बदले में 620 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। आज होने वाली रिहाई पहले चरण की अंतिम रिहाई है।
वहीं, इससे पहले हमास ने 4 इजराइली बंधकों के शव सौंपे थे। हमास का कहना था कि इन शव में से दो शव एरियल बिबास और केफिर बिबास, तीसरा शव इनकी मां शिरी बिबास और चौथा शव 83 साल के ओडेड लिफिशट्ज का है। हालांकि इजराइल ने फोरेंसिक जांच के बाद दावा किया की उन्हें जो शव सौंपा गया है वो शिरी बिबास का नहीं है। जिस वक्त केफिर और एरियल को बंधक बनाया गया उनकी उम्र क्रमशः 9 महीने और 4 साल का थी। एरियल हमास की कैद में सबसे कम उम्र का कैदी थी। हालांकि आज हमास ने शिरी बिबास का शव भी सौंप दिया। इजराइली फोर्स ने शनिवार को दावा किया कि हमास ने 2 बंधक बच्चों एरियल बिबास और केफिर बिबास की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की। इसके बाद अपनी क्रूरता छिपाने के लिए कहा कि ये बच्चे हवाई हमले में मारे गए। इजराली डिफेंस फोर्स (IDF) ने फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया। IDF ने आरोप लगाया कि हमास ने इन दोनों भाइयों की हत्या छिपाने की कोशिश की। जबकि हमास का दावा है कि इन बच्चों की मौत इजराइली हमले में हुई है।