मुंबई, 11 सितम्बर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा ने कहा कि चीन ने भारत की एक वर्ग इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है। साल 1962 (भारत-चीन युद्ध) में जो कुछ भी हुआ, उस पर बात करने से कोई फायदा नहीं। आज सीमा की आखिरी इंच जमीन भी हमारे कब्जे में हैं। भगवान न करे अगर हालात बिगड़े तो सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। मीडिया ने बीडी मिश्रा से राहुल गांधी के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी के बयान पर कोई कमेंट नहीं करूंगा। मैं सिर्फ फैक्ट्स बताउंगा, जो मैंने जमीन पर देखे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी 17 से 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि चीन ने हजारों किमी जमीन पर कब्जा किया है। मगर PM ने इस पर झूठ बोला। वह कह रहे हैं एक इंच जमीन नहीं गई। यह सरासर झूठ है। वहीं, लद्दाख के उपराज्यपाल ने बताया कि मोदी सरकार में सेना का मनोबल बढ़ा है। उनका इरादा देश के हर वर्ग इंच जमीन का रक्षा करना है। आज कोई भी हमारी जमीन पर पैर जमाने के इरादे से भारत की ओर आने की हिम्मत नहीं कर सकता। साल 1961 में मेरी सेना में नियुक्ति हुई थी। उस वक्त मेरी बटालियन में कुछ भी स्वदेशी नहीं था। हमारी रायफलें बर्मिंघम में बनाई गई थीं। हमें जो घड़ियां मिली थीं, वे स्विट्जरलैंड में बनी थीं। आज ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारत में न बना हो।