मुंबई, 23 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को जयपुर में ऐलान किया कि RLP अन्य दलों के साथ मिलकर प्रदेशभर में रैलियां करेगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की नजदीकियों को लेकर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि डॉ. मीणा अब सिर्फ मुख्यमंत्री के साथ हवाई जहाज में घूमने तक ही सीमित रह गए हैं, जबकि RLP जनता की जमीनी लड़ाई लड़ रही है।
बेनीवाल ने युवाओं की समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 122 दिनों से राजधानी जयपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर धरना जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक इस पर कोई समाधान नहीं निकाला है, जबकि पेपर लीक मामले में कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कॉपियां दुकानों पर चेक हो रही हैं, कई तो गाय भी खा चुकी हैं। इसके बावजूद सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही। बेनीवाल ने यह भी कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाकर कई लोगों ने नौकरी हासिल की थी। अब जनता के मन में यह संशय है कि कौन सही है और कौन गलत। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब बीजेपी के आगे नतमस्तक हो चुकी है और उसके पास वोट चोरी के अलावा कोई नारा नहीं बचा है।
RLP सांसद ने कहा कि इंडिया अलायंस में भले ही उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सिर्फ नारों तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि यहां युवाओं और जनता की समस्याओं पर सीधे मैदान में आकर लड़ने का काम सिर्फ RLP कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस और बीजेपी को सबक सिखाएगी और उनकी रैंक निकाल देगी। इसके बाद 2028 में RLP नई ताकत के रूप में उभरकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को घर बैठा देगी। बेनीवाल ने साफ किया कि भविष्य में उनकी पार्टी प्रदेशभर में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ अन्य दलों के साथ मिलकर रैलियां करेगी।