उदयपुर एक बार फिर दुनियाभर की सुर्खियों में आ गया है। झीलों की इस नगरी में 21 से 23 नवंबर तक एक भव्य रॉयल वेडिंग होने जा रही है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होंगे। शुक्रवार शाम ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचेंगे और पिछोला झील किनारे स्थित लग्जरी होटल द लीला पैलेस में ठहरेंगे। इस हाई-प्रोफाइल शादी के लिए होटल के 82 कमरे और 3 लग्जरी सुइट्स पूरी तरह बुक किए जा चुके हैं। तीन दिनों तक होटल आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। ट्रंप जूनियर जिस ‘महाराजा सुइट’ में ठहरेंगे, वह देश के सबसे महंगे और शाही सुइट्स में से एक माना जाता है।
10 लाख प्रतिदिन वाला ‘महाराजा सुइट’
द लीला पैलेस का ‘महाराजा सुइट’ अपने नाम के अनुरूप ऐश्वर्य और भव्यता का प्रतीक है। ट्रंप जूनियर इसी सुइट में तीन दिन तक ठहरेंगे। इस सुइट का एक दिन का किराया 10 लाख रुपये है, जबकि शादी के मेहमानों के लिए 7 लाख प्रतिदिन वाला रॉयल सुइट भी बुक किया गया है। यह वही सुइट है जिसमें इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, कैटरीना कैफ और उद्योगपति गौतम अडाणी जैसे दिग्गज भी ठहर चुके हैं। 2019 में ट्रेवल एंड लीजर मैगज़ीन ने द लीला पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में शामिल किया था, जिससे इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा और बढ़ गई।
3585 स्क्वायर फीट में शाही ठाठ—जकूजी, प्राइवेट पूल और गोल्डन वर्क
‘महाराजा सुइट’ 3585 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और यह पूरी तरह राजस्थानी शिल्पकला व आधुनिक लग्जरी का अनोखा मिश्रण है। इसमें—
-
मास्टर बेडरूम
-
वॉक-इन वार्डरोब
-
स्टडी रूम
-
आलीशान लिविंग रूम
-
किंग साइज जकूजी
-
निजी स्पा
-
प्राइवेट स्विमिंग पूल
-
डायनिंग एरिया
जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं। बेडरूम और किचन में सिल्वर वर्क है, जबकि दीवारों और छतों को गोल्डन वर्क से सजाया गया है। सुइट से पिछोला झील का मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य दिखाई देता है। मेहमानों के लिए इंटरनेशनल मेन्यू उपलब्ध रहेगा जिसमें ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक 5-स्टार श्रेणी की विश्वस्तरीय डिशें परोसी जाएंगी।
कड़ी सुरक्षा: स्पेशल कॉरिडोर और सीक्रेट सर्विस की तैनाती
ट्रंप जूनियर और अन्य वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल में एक स्पेशल कॉरिडोर तैयार किया गया है।
सुरक्षा में तैनात हैं।
होटल की नियमित गाड़ियों की जगह हरियाणा नंबर की मर्सिडीज-वेलफेयर कारें मंगाई गई हैं, जिनमें हाई-एंड सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं।
जगमंदिर में होगी रॉयल वेडिंग
ट्रंप जूनियर शुक्रवार शाम 5:15 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे द लीला पैलेस जाएँगे। रात 8 बजे वे जनाना महल में आयोजित संगीत समारोह में शामिल होंगे। 23 नवंबर को पिछोला की खूबसूरत झील के बीच स्थित जगमंदिर आइलैंड पैलेस में अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की शादी होगी। यह आयोजन राजस्थानी परंपरा और आधुनिक भव्यता के अनूठे मिश्रण का प्रदर्शन करेगा।
बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
सूत्रों के अनुसार, इस शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे, जिनमें—
-
ऋतिक रोशन
-
रणवीर सिंह
-
शाहिद कपूर
-
माधुरी दीक्षित
-
कृति सेनन
-
जैकलीन फर्नांडिस
-
वाणी कपूर
-
जाह्नवी कपूर
-
करण जौहर
जैसी हस्तियों के आने की संभावना है।
उदयपुर में होने वाला यह आयोजन न सिर्फ भारतीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी बड़ी खबर बनने जा रहा है। रॉयल वेडिंग, ट्रंप परिवार की मौजूदगी, और दुनिया के सबसे खूबसूरत लग्जरी स्थलों में से एक लीला पैलेस का शाही माहौल—सब मिलकर इसे साल का सबसे चर्चित निजी आयोजन बना रहे हैं।