शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने सख्त रवैये से जहां शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है, वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक उनसे बेखौफ होकर शिक्षा के मंदिर में मांस खा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत चिलकावर-असौता पंचायत के राजकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय चिलकावर से सामने आया है.सोमवार (25 दिसंबर) को उत्पाद शुल्क विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक सहित पांच लोगों को उस स्थान से गिरफ्तार किया, जहां वे स्कूल की रसोई में कोक-शराब की दावत का आनंद ले रहे थे।
इस दौरान उसके पास से डेढ़ लीटर देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार लोगों की पहचान राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय चिलकावर के प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर के रोजगार शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक बजरंगी दास, एमडीएम विक्रेता धनंजय कुमार के अलावा प्राथमिक विद्यालय के रोजगार शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार गौरव के रूप में की गयी है. विद्यालय जगन्नाथपुर. प्रोन्नत मध्य विद्यालय सुजालकोरमा एवं बखदरा गांव निवासी स्व. उनका जन्म प्लंबर प्रदीप कुमार के रूप में हुआ था।
उत्पादन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?
इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूल में कोक-शराब पार्टी चल रही है. छापेमारी मद्य निषेध के सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गयी. मौके से कोक-शराब की दावत का आनंद ले रहे प्रधानाध्यापक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. डेढ़ लीटर देशी शराब भी मिली। सभी को गिरफ्तार कर बैंक लाया गया है.
वहीं चिलकावेर के ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि स्कूल परिसर में शराब पार्टी हो रही है. प्रधानाध्यापक को निलंबित किया जायेगा, जबकि नियोजित शिक्षकों को निलंबित करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा जायेगा.