एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं, और शुक्रवार को इस फिल्म का एक स्पेशल प्रीमियर श्रीनगर (कश्मीर) मेंकिया गया। इस मौके पर फिल्म की टीम, इमरान हाशमी और बीएसएफ के जवान भी नजर आए। जवानों के शामिल होने से यह प्रीमियर खास बनगया। लगभग 38 साल बाद किसी फिल्म का प्रीमियर कश्मीर में हुआ है।
श्रीनगर में हुए प्रीमियर में रेड कार्पेट पर बीएसएफ (BSF) जवानों के साथ फिल्म 'ग्राउंड जीरो' से जुड़ी पूरी टीम ने एंट्री ली। इमरान हाशमी, साईताम्हंकर, निर्देशक तेजस प्रभा विजय देवस्कर, निर्माता रितेश सिधवानी अपनी पत्नी डॉली सिधवानी के साथ, फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानीदांडेकर के साथ, और को-प्रोड्यूसर अरहान बगाती प्रीमियर में शामिल हुए। फिल्म का यह खास प्रीमियर बीएसएफ के जवानों के लिए रखा गया था।
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी बीएसएफ ऑफिसर कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल निभा रहे हैं। इमरान की यह पहली फिल्म होगी, जिसमेंवह आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे। साई ताम्हंकर ने इमरान के किरदार की पत्नी का रोल किया है। इस फिल्म के निर्देशक तेजस प्रभा विजयदेवस्कर हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।