बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनका परिवार इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. गुरुवार को एक्टर पर एक अनजान शख्स ने उन्हीं केअपार्टमेंट में घुसकर हमला किया था. देर रात करीब 2 बजे की इस घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नींद उड़ा दी है. हर कोई सैफ की अच्छी सेहत औरजल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. इस बीच एक्टर शाहिद कपूर ने भी उनके लिए दुआ की!
शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'देवा' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया. फिल्म से जुड़े सवालों केबीच शाहिद और पूरी टीम से सैफ पर हुए अटैक पर भी रिएक्शन मांगा गया. उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि ये घटना सभी के लिए काफीचौंका देने वाली है और वो सैफ के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं.
शाहिद ने कहा, "ये काफी दुखद घटना है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री इससे काफी चिंतित है. हम उम्मीद करते हैं कि सैफ की हालत अब ठीक होगी और वोबेहतर महसूस कर रहे होंगे. हम सभी बहुत चौंक गए थे. मुंबई जैसे शहर में वो भी इतने पर्सनल स्पेस में ये यकीन करना बहुत मुश्किल है. मुझे यकीनहै कि मुंबई पुलिस पूरी कोशिश कर रही है."
'आमतौर पर ऐसा होता नहीं है. मुंबई बहुत सुरक्षित शहर है, यहां लोग गर्व के साथ कहते है कि अगर 2-3 बजे भी परिवार का कोई सदस्य बाहरनिकलता है तो कोई दिक्कत नहीं होती. तो ये बहुत ही चौंका देने वाली घटना है और हम पूरी उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे.'
सैफ की बिल्डिंग में एक अनजान शख्स घुसा. वो वहां काम करने वाले नौकरों से बहस करने लगा जिसकी आवाज से सैफ अपनी नींद से उठ गए. सैफअपने बच्चों को बचाने के चक्कर में उस शख्स से भिड़ गए और इसी बीच वो शख्स उनपर चाकू से वार करके भाग गया. उसने उनपर 6 बार वार कियाऔर वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एक ऑटो में बैठाकर लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया.
डॉक्टर ने सैफ की रीड़ की हड्डी के पास से चाकू का टुकड़ा निकाला है. सैफ अब खतरे से बाहर जरूर हैं लेकिन इस घटना ने सभी को अंदर से हिलाकररख दिया है. ये एक साल में तीसरा मौका है जब मुंबई के बांद्रा में किसी फिल्मी सितारे पर हमला हुआ है. सलमान खान के घर पर गोलियों काचलना, बाबा सिद्दिकी की हत्या और अब सैफ पर हुए वार से सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सैफ के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्दी ही ठीकहो जाएंगे और फिर से फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे