बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. कुछ समय पहले इसका एक धमाकेदार टीजरजारी किया गया था, जिसने फैंस को नए साल में चौंका दिया था. जिसके बाद, एक एनर्जी से भरपूर गाना 'भसड़ मचा' भी रिलीज हुआ जिसे देखकरएक्टर के फैंस झूम उठे थे. अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है.
फिल्म का ट्रेलर सभी की उम्मीदों से बढ़कर निकला है. इसमें तेज रफ्तार, जबरदस्त एक्शन और दमदार इंटेंसिटी देखने को मिल रही है. फिल्म मेंशाहिद का किरदार उनकी दो फिल्में 'कबीर सिंह' और 'हैदर' जैसा दिखाई पड़ा. जिसका लुक 'हैदर' जैसा, तो वहीं उसके अंदर गुस्सा 'कबीर सिंह' जैसाहै. हालांकि ट्रेलर में ये काफी जबरदस्त नजर आ रहा है जिसे फैंस फिल्म में देखने के लिए उत्सुक होंगे.
फिल्म की कहानी भी ट्रेलर में रिवील नहीं की गई जिससे फिल्म देखने का इंट्रेस्ट बढ़ता दिखाई दे रहा है. ट्रेलर में जो दिल को धड़काने वाला बैकग्राउंडम्यूजिक है, वो रोमांच को और भी बढ़ा देता है. देव अंबरे के किरदार में शाहिद पूरी तरह से छाए हुए हैं. उनके एक्शन सीन्स और जबरदस्त स्टंट्सदेखकर फैंस काफी खुश होंगे. उन्हें काफी लंबे समय के बाद उनकी एक दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
शाहिद के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी एक अहम रोल निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा, कुब्रा और पवैल गुलाटी जैसे शानदार एक्टर्स भी फिल्म मेंशामिल हैं.
इस फिल्म को मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी 'देवा' 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Check Out The Trailer:-