रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को BCCI से कितनी पेंशन मिलेगी?

Source:

वहीं, किंग विराट अब सिर्फ एकदिवसीय फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया की जर्सी में केवल 50-50 क्रिकेट में ही दिखेंगे।

Source:

भारत के लिए विराट ने क्रिकेट में बड़े योगदान दिए हैं। अब ऐसे में सवाल लोगों के मन में है कि ऑल फॉर्मेट रिटायरमेंट के बाद विराट को बीसीसीआई से पेंशन मिलेगी?

Source:

जी हां, विराट कोहली को पेंशन मिलेगी। बीसीसीआई अपने पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन देता है। यह उनके लिए है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हों और क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों

Source:

इस योजना के तहत खिलाड़ियों को उनके करियर के मुताबिक ग्रेड मिलते हैं। उसी ग्रेड के हिसाब से उनकी मासिक पेंशन तय की जाती है।

Source:

विराट कोहली को टॉप ग्रेड मिलेगा, क्योंकि उन्होंने 123 टेस्ट, 302* वनडे और 125 टी20i खेले हैं। ऐसे में किंग कोहली को सबसे ऊपर का दर्जा मिलेगा।

Source:

टॉप ग्रेड में रहने पर विराट कोहली को हर महीने 70 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह उनके बैंक अकाउंट में सीधे जाएगी। यह फायदा विराट को सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास के बाद होगा।

Source:

Thanks For Reading!

छठ का व्रत खोलने के जरूरी नियम यहां जानें

Find Out More