सड़कों पर सफेद और पीली लाइन क्यों बनाई जाती है?
Source:
सड़क के बीच में बनी सीधी सफेद लाइन यह दर्शाती है कि रोड दो लेन में बंटी हुई है। ऐसी रोड पर वाहन चालकों को अपनी लेन में ही चलना होता है।
Source:
रोड पर बनी व्हाइट सीधी लाइन बताती है कि आप इसे पार नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने से एक्सीडेंट भी हो सकता है। साथ ही, इस लाइन के होने पर यू टर्न या ओवरटेक भी नहीं करना होता है।
Source:
अगर आपको सड़क पर सीधी पीली लाइन नजर आती है, तो इसका मतलब है कि आप यहां लाइन के अंदर रहकर ओवरटेक कर सकते हैं।
Source:
रोड पर बनी पीली लाइन का अर्थ हर राज्य में अलग-अलग होता है। इस कलर की लाइन को उन जगहों पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, जहां विजिबिलिटी कम होती है।
Source:
सड़क पर बनी टुटी हुई सफेद लाइन का मतलब होता है कि वाहन चालक इस पर ओवरटेक कर सकता है। साथ ही, बीच में यू टर्न और लेन भी बदल सकता है। हालांकि, ऐसा सावधानी से करना होता है।
Source:
अगर सड़क पर आपको एक साथ दो पीली लाइन बनी नजर आती है, तो यह बताती है कि इस सड़क पर यू टर्न और ओवरटेक करना सख्त मना है।
Source:
सड़कों पर दो पीली लाइन वहां बनाई जाती है, जहां सड़क हादसों के चलते लोगों ने जान गवाई हो। ऐसे में यहां के नियम सख्त होते हैं। इन सड़कों पर आप अपनी लेन में रहकर भी ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
पेट की चर्बी को कहें Bye, सोने से पहले Bed पर करें ये 3 एक्सरसाइज
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/पेट-की-चर्बी-को-कहें-Bye -सोने-से-पहले-Bed-पर-करें-ये-3-एक्सरसाइज/6420