ट्रेन की तत्काल टिकट बुक कैसे करें? जानें स्टेप्स

Source:

बनाएं अकाउंट तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC पर अकाउंट होना जरूरी है, तो सबसे पहले IRCTC पर अपना अकाउंट बनाएं।

Source:

IRCTC पर अकांउट बनाने के बाद Plan My Journey पेज पर जाएं और From/To स्टेशन और जर्नी की डेट डालें। फिर बुकिंग टैब में जाकर तत्काल सेलेक्ट करें।

Source:

तत्काल बुकिंग के लिए विंडो एक दिन पहले ही खुलती है। AC क्लास के लिए सुबह 10 बजे जबकि नॉन-AC के लिए 11 बजे से शुरू होती है।

Source:

इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Source:

टिकट बुक करने के लिए ट्रेन और क्लास सेलेक्ट करने के बाद पैसेंजर की डिटेल भरनी होगी।

Source:

पैसेंजर की डिटेल भरने के बाद फिर ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है। इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, IRCTC वॉलेट, UPI जैसे ऑप्शन होते हैं।

Source:

पेमेंट सक्सेफुल होने के बाद टिकट की डिटेल मैसेज और ईमेल पर आ जाएगी, जिसमें PNR और सीट नंबर की जानकारी होती है। आप भी तत्काल में टिकट ऐसे बुक कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें।

Source:

Thanks For Reading!

भारतीय नुस्खों से पाएं कोरियन ग्लास स्किन, शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे नुस्खे जो बदल देंगे चेहरे की रंगत, और त्वचा पर आएगा शीशे सा निखार

Find Out More