ॐ से मंत्रों की शुरुआत करने का क्या महत्व है? जानें
Source:
एकमात्र ॐ शब्द का उच्चारण करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है। इसे हर मंत्र से पहले बोलेन के कई कारण बताए जाते हैं।
Source:
भगवद्गीता के अनुसार, किसी भी मंत्र से पहले ॐ का बोलने से पुण्यकर होता है। साथ ही, शास्त्रों में इस शब्द का उच्चारण करना बहुत फलदायी माना जाता है।
Source:
मान्यता है कि ॐ लगाकर मंत्र का जाप करने से मंत्र की शुद्धि हो जाती है। इससे मंत्रोच्चारण में गति आती है और मंत्र सिद्ध होता है।
Source:
अगर हम मंत्र से पहले ॐ लगाते हैं, तो मंत्र की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। इस शब्द में समस्त वेदों और धर्म शास्त्रों का सार समाया हुआ है।
Source:
मंत्र से पहले ॐ लगाना सभी धर्म-शास्त्रों को पढ़ने के समान माना जाता है। साथ ही, इस शब्द को पहले बोलने से मंत्र की तीव्रता बढ़ जाती है।
Source:
मंत्र से पहले ॐ लगाने से अच्छा की पूर्ति होती है। साथ ही, इस शब्द से मंत्र का आधार भी मजबूत होता है। ऐसे में मंत्र का उच्चारण करते समय गलती नहीं करनी चाहिए। ॐ को मंत्र से पहले लगाना बहुत फलदायी माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें।
Source:
Thanks For Reading!
भारतीय नुस्खों से पाएं कोरियन ग्लास स्किन, शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे नुस्खे जो बदल देंगे चेहरे की रंगत, और त्वचा पर आएगा शीशे सा निखार
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/भारतीय-नुस्खों-से-पाएं-कोरियन-ग्लास-स्किन -शहनाज-हुसैन-ने-बताए-ऐसे-नुस्खे-जो-बदल-देंगे-चेहरे-की-रंगत -और-त्वचा-पर-आएगा-शीशे-सा-निखार/65