Amawasya Upay: पितृ दोष शांति के लिए 19 नवंबर को करें ये 5 उपाय
Source:
पितृ दोष की शांति के लिए किसी तीर्थ स्थान या अपने ही घर पर पितरों का श्राद्ध-तर्पण करें। इसके लिए किसी योग्य विद्वान की सहायता लें। इस उपाय से पितृ दोष की शांति संभव है।
Source:
अमावस्या तिथि पर जो कोई भूखे लोगों को भोजन करवाता है, उस पर पितृ बहुत प्रसन्न होते हैं। इस उपाय से पितृ दोष के प्रभाव में भी कमी आती है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
Source:
अमावस्या तिथि पर मछलियों के लिए तालाब में आटे की गोलियां बनाकर डालें। गाय को हरा चारा खिलाएं। कुत्ते को रोटी दें और पक्षियों के लिए छत पर अनाज और पानी रखें।
Source:
अमावस्या तिथि पर योग्य ब्राह्मण को भोजन, कपड़े, अनाज, फल आदि चीजों का दान करना चाहिए। ऐसा करने से पितरों की कृपा हम पर बनी रहती है और पितृ दोष भी शांत होता है।
Source:
अमावस्या तिथि पर अपने आस-पास स्थित किसी वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों की सेवा करें। उनके लिए भोजन की व्यवस्था करें और स्वयं अपने हाथों से परोसे। इससे भी पितृ प्रसन्न होते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
क्यों चुप थे द्रौपदी के चीर हरण पर भीष्म पितामह
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/entertainment/क्यों-चुप-थे-द्रौपदी-के-चीर-हरण-पर-भीष्म-पितामह/6242